आयुष्मान भारत योजना आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची से शुरुआत की इस योजना के तहत आने वाले परिवारों को हर साल 5 लांख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस कवर मिलता है| अब इस योजना के दायरे में वो राज्य थे जहाँ 22 करोड़ 66 लाख से ज्यादा परिवारों में से 13 करोड़ 4 लाख से ज्यादा परिवार इस योजना के लिए एलिजिबल थे जम्मू कश्मीर के 37 लाख से ज्यादा परिवार दिनाँक 26 दिसम्बर 2020 को इस स्कीम के तहत जुड़ गए | कौन कौन सी बीमारी कवर होती है प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत पुरानी बीमारी भी कवर होती किसी बीमारी में अस्पताल में एड्मिट होने से पहले और बाद में होने वाले खर्च इसमें कवर होते ट्रांसपोर्ट पर होने वाले खर्चे भी इसमें शामिल होते हैं |तथा व्यक्ति की सभी मेडिकल, जांच ऑपरेशन का खर्च इलाज जैसी चीजें शामिल होती हैं | स्कीम का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए दिखे अभ्यर्थी के पास पहचान के लिए आधार कार्ड आईडी कार्ड या रा...
peopleutility give knowledge about scheme of scheme ,all type tricks and tip for gadget related like car ,mobile, all type of career update information