आयुष्मान भारत योजना
आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को भारत के
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची से शुरुआत की इस योजना के तहत
आने वाले परिवारों को हर साल 5 लांख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस कवर मिलता है|
अब इस योजना के दायरे में वो राज्य थे जहाँ 22 करोड़ 66 लाख से
ज्यादा परिवारों में से 13 करोड़
4 लाख से ज्यादा
परिवार इस योजना के लिए एलिजिबल थे जम्मू
कश्मीर के 37 लाख से ज्यादा परिवार दिनाँक 26 दिसम्बर 2020 को इस
स्कीम के तहत जुड़ गए |
कौन कौन सी बीमारी कवर होती है
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत पुरानी
बीमारी भी कवर होती किसी बीमारी में अस्पताल में एड्मिट होने से पहले और बाद में
होने वाले खर्च इसमें कवर होते ट्रांसपोर्ट पर होने वाले खर्चे भी इसमें शामिल
होते हैं |तथा व्यक्ति की सभी मेडिकल, जांच ऑपरेशन का खर्च इलाज जैसी चीजें शामिल
होती हैं |
स्कीम का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के
लिए दिखे अभ्यर्थी के पास पहचान के लिए आधार कार्ड आईडी कार्ड या राशन कार्ड दिखा
सकते हैं नेशनल हेल्थ एजेन्सी( NHA )ने आरोग्य
मित्रों को अस्पताल में तैनात किया है |इनके पास मरीजों की पहचान सत्यापित करने और
इलाज में मदद करने का काम करते हैं | पूछ्ताछ और समाधान के लिए भी मरीज इन लोगों
के संपर्क में रहते हैं |
ऐसे करें अपना नाम चेक
प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में अपना नाम चेक
करने के लिए आपको NHA की
वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है
इसके जरिए कोई भी नागरिक यह पता कर सकता है की फाइनल लिस्ट में उसका नाम शामिल है
या नहीं इसके के लिए आप को www.mera.pmjay.gov.in वेबसाइट
पर देख सकते या हेल्प लाइन नंबर 14555 पर मिस कॉल कर सकते हैं| रजिस्ट्रेशन
के बाद मैसेज के जरिए मोबाइल पर आई डी नंबर मिलेगा |
इस आधार पर मिलता है कवर
इस योजना का लाभ इस योजना का लाभ उन लोगों को
मिलता है जो लोग 2011 की जनगणना के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे आते हैं |बीमा कवर के लिए उम्र परिवार के आकार को लेकर कोई
बंदिश नहीं लाभार्थी सरकारी या निजी अस्पताल में ₹5,00,000 तक का इलाज करा सकते हैं |
भारत में किन किन राज्यों में नहीं
मिलता इस योजना का लाभ
इस योजना का लाभ पूरे भारत के राज्यों पश्चिम
बंगाल ओडिशा दिल्ली तेलंगाना इन चार राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों के गरीब परिवार
को इस योजना का लाभ मिल रहा है |योजना गरीब
परिवारों के लिए वरदान साबित हुई है| तो फिर आप आपके तो फिर अब आपके दिमाग में बात आ
रही होगी कि इन चार राज्यों में इस योजना का लाभ क्यों नहीं मिलता क्योंकि इन
चारों राज्यों में पहले से ही इन राज्यों
की सरकारों ने वहाँ के नागरिक को के लिए इस योजना से भी अच्छी योजना लागू करके रखी
है इसलिए इन राज्यों में यह योजना लागू नहीं है |
hello
जवाब देंहटाएं