प्रधानमंत्री किसानसम्मान निधि योजना का पैसा आप अपने खाते में कैसे चेक करें
इस योजना के तहत छोटे और सीमांत
किसानों को 2-2 ह़जार रुपये की तीन
किस्तें साल में कुल ₹6000 की सहायता दी
जाती है योजना के पात्र लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर यानी (सीएससी )सेंटर के जरिए
अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं इसके अलावा स्थानीय पटवारी राजस्व अधिकारी और योजना
के लिए राज्य सरकार की ओर से नामित नोडल अधिकारी ही किसानों का रजिस्ट्रेशन कर रहे
अब तक 10,96,00,000 किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है
ऐसे चेक करें अपना नाम
अगर आपने योजना का फायदा लेने के लिए
अपने आवेदन किया है और अब तक आप लाभार्थी की सूची मैं नाम नहीं जुड़ा है तो सरकारी
वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं |
· किसान सम्मान निधि योजना की
लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए सरकारी वेबसाइट www.pmkisan.gov.inपर क्लिक करें |
· वेबसाइट खोलने पर menu bar देखें और यहाँ
फार्मर कॉर्नर(farmer corner) पर जाएं इसमें आपको लाभार्थी
की सूची लिंक(link) पर क्लिक करें
· लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना राज्य(state) सेलेक्ट करें फिर उसके बाद अपना जिला सेलेक्ट करें और उपजिला ब्लॉक और
गांव दर्ज करें
· इसके बाद आपको get report पर क्लिक
करना होगा इसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी
·
जिन किसानों को और जिन किसानों को योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया जा रहा है उनके नाम भी राज्य सरकार जिलावार तहसील गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं|इस तरह चेक करें सम्मान निधि का पैसा
· सबसे पहले किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइटwww.pmkisan.gov.in पर लॉगइन करें|
· यहाँ आपको बेनिफिशियरी स्टेटस(beneficiary
status) का ऑप्शन मिलेगा |बेनिफिशियरी और
ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद |
· अब आपके सामने नया पेज खुलेगा
· नए पेज पर आपको अपना आधार नंबर ,बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में
से कोई एक विफल चुनना होगा आपने जिस विकल्प को चुना है वह नंबर दिए गए स्थान पर
डाल दें |
· अब आपको ‘get data’के लिंक पर
क्लिक करना है अब आपके सामने पूरा डाटा आ जाएगा
पैसा नहीं आया तो क्या करें
अगर आपके खाते में पैसे नहीं आए हैं
तो आप स्थानीय लेखपाल, कानूनगो और जिला कृषि अधिकारी से बातचीत कर सकते हैं इसके
अलावा अगर वहाँ पर बात न बने तो आप केंद्रीय कृषि मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर की
मदद ले सकते हैं आप हेल्पलाइन नंबर 155261 या टोल फ्री नम्बर 1800115526 नंबर पर संपर्क कर सकेंगे इसके
अलावा आप मंत्रालय नंबर (011-23381092) संपर्क कर सकते हैं |
Sandar likha hai bhai
जवाब देंहटाएं