सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अपनी कार का खयाल लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अपनी कार का खयाल कैसे रखें

  अपनी कार का खयाल कैसे रखें कार की देखरेख के लिए इन 10 बातों का खयाल रखें ताकि आपकी कार हमेशा   हमेशा के लिए चमकती   रहेगी व्यक्ति नई कार खरीदता है तो उसकी उस कार की देखरेख भी बड़े अच्छे ढंग से करता है कुछ दिन बीत जाने के बाद वह अपनी कार की देख रेख में कमी करने लगता है | 1. कार का कवर कार का कवर होना बहुत ही अत्यंत आवश्यक है | कार का कवर कार के बॉडी के पेट को बहुत दिन तक चमकदार बनाए रखता है | और कारकों धूल मिट्टी बारिश आदि से बचाए रखता है आपकी कार इस धूल मिट्टी से बचाएगा बल्कि वर्ड ड्रॉपिंग से भी बचाएगा इसका फायदा यह होगा कि कार की वैक्सिंग पोलिसिंग वाशिंग और कलर को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा जिससे आपकी कार बहुत दिनों तक चमकदार दिखेगी | 2. वैक्यूम क्लीनर कार उपयोग करने वालों के लिए वैक्यूम क्लीनर एक अत्यन्त महत्वपूर्ण साधन है यह कार के इंटीरियर की सफाई बड़े ही अच्छे ढंग से की जा सकती है इसलिए साफ सफाई के लिए सबसे अच्छा है कि आप एक अच्छा वैक्यूम क्लीनर रखें इससे आप कार के ऐसे कोनों तक साफ सफाई कर सकेंगे जहाँ से गंदगी हटाने में कई दफा पसीने निकल जाते हैं   3....