सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

टर्म इन्श्योरेन्स लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सरल जीवन बीमा टर्म इन्श्योरेन्स (saral jeevan term insurance policy)

सरल   जीवन बीमा पॉलिसी इरड़ा (IRDA) के बयान के मुताबिक बाजार मे   कई तरह के उतपाद ( product ) होने से कई ग्राहकों   को सही प्रोडक्ट चुनने मे कठिनाई होती है | इसलिए एक ऐसे प्रोडक्ट की जरूरत थी ,जो एक औसत ग्राहक की जरूरतों को पूरा कर सके | इससे ग्राहक को चुनाव करने मे   आसानी   होगी ,कंपनी और ग्राहकों के बीच विश्वास बढ़ेगा ,मिस सेलिंग ( selling ) घटेगी और क्लैम सेटलमेंट के समय संभावित विवाद कम होंगे| कौन ले सकता है यह पॉलिसी कोई भी भारतीय नागरिक इस सरल जीवन बीमा पॉलिसी को ले सकता है जिस की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष तक है वह इस पॉलिसी को 5 वर्ष से 40 वर्ष तक के period तक के लिए ले सकता है| और इसको वह 70 वर्ष तक के लिए भी आगे भी   बढ़ा सकते है| सम एश्योर्ड कितना होगा? सरल जीवन बीमा पॉलिसी में सम एश्योर्ड 5 लाख से 25 लाख रुपये तक होगा| हालांकि रेगुलेटर ने बीमा कॉम्पनियों   को इससे अधिक रकम की पॉलिसी   देने की भी छूट दी है| लेकिन   कंपनी इसके लिए पॉलिसी की शर्तों मे   कोई बदालव नहीं कर सकेगी| कितना होगा वेटिंग पीरियड ? इन्श्योरेन्स र...