अपनी कार का खयाल कैसे रखें
कार की देखरेख के लिए इन 10 बातों का खयाल रखें ताकि आपकी कार हमेशा हमेशा के लिए चमकती रहेगी व्यक्ति नई कार खरीदता है तो उसकी उस कार की देखरेख भी बड़े अच्छे ढंग से करता है कुछ दिन बीत जाने के बाद वह अपनी कार की देख रेख में कमी करने लगता है
|1. कार का कवर
कार का कवर होना बहुत ही अत्यंत आवश्यक है |कार का कवर कार के बॉडी के पेट को बहुत दिन तक चमकदार बनाए रखता है | और कारकों धूल मिट्टी बारिश आदि से बचाए रखता है आपकी कार इस धूल मिट्टी से बचाएगा बल्कि वर्ड ड्रॉपिंग से भी बचाएगा इसका फायदा यह होगा कि कार की वैक्सिंग पोलिसिंग वाशिंग और कलर को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा जिससे आपकी कार बहुत दिनों तक चमकदार दिखेगी
|2. वैक्यूम
क्लीनर
कार उपयोग करने वालों के लिए वैक्यूम क्लीनर एक अत्यन्त महत्वपूर्ण साधन है यह कार के इंटीरियर की सफाई बड़े ही अच्छे ढंग से की जा सकती है इसलिए साफ सफाई के लिए सबसे अच्छा है कि आप एक अच्छा वैक्यूम क्लीनर रखें इससे आप कार के ऐसे कोनों तक साफ सफाई कर सकेंगे जहाँ से गंदगी हटाने में कई दफा पसीने निकल जाते हैं
3. मल्टी पिन
चार्जर
आज की तारीख में
स्मार्टफोन साथ में न हो तो ऐसा लगता है कि किसी चीज़ की कमी रह गई है और
स्मार्टफोन तब तक स्मार्ट नहीं जब तक उसकी
बैटरी एकदम से ओके न इसलिए कार में मल्टी पिन चार्जर रखना बहुत ज़रूरी है यह आप की
इमरजेंसी में काम आएगा |
4. एयर फ्रेशनर
जब कार मैं कई सारे
पैसेंजर बैठे होते हैं तो पसीने की बदबू और कई प्रकार की बदबू कार के अंदर आने
लगती है इसलिए कार में एक बढ़िया सा एयर फ्रेशनर रखें इससे आपको अन्दर की हवा
तरोताजा और खुशबूदार लगेगी बाजार में कई तरह के एयर फ्रेशनर आते हैं
5. सिक्योरिटी
सिस्टम
आज कल कार मैं एक
बेहतरीन सिक्योरिटी सिस्टम होना अत्यंत आवश्यक है सिक्योरिटी सिस्टम आपकी कार को
चोरी होने से बचाएगा अगर आपने सिक्योरिटी सिस्टम नहीं लगा के रखा है| तो इसे जरूर लगवा लेना चाहिए
6. रिवर्स
पार्किंग सेंसर
आज कल बाजारों में हर कोई अपनी कार ही से घर से बाहर निकलता है |और पार्किंग के लिए जगह नहीं रहती तो रिवर्स पार्किंग सेंसर की मदद से आप अपनी कार को कम जगह में भी पार्किंग कर सकते हैं |और इसका एक फायदा और रिवर्स पार्किंग सेंसर जब आप गाड़ी रिवर्स में पार्क करते हैं तो आप को किसी अन्य व्यक्ति की जरूरत नहीं पड़ती
|7. मोबाइल
होल्डर
जब व्यक्ति कार चलाता है तो अपने मोबाइल को अपनी जेब से बाहर निकलता है और कार में इधर उधर रख देता है जिससे होता क्या है | मोबाइल में स्क्रैच आने का डर रहते हैं| तो इसलिए अपनी कार में एक बेहतरीन सा अच्छा सा मोबाइल होल्डर लगवाना चाहिए ||
8. नेक रेस्ट
नेक रेस्ट एक कुशन कवर
होता है जो गाड़ी में गर्दन को आराम देने के लिए होता है| यह बहुत ही अच्छा होता है गर्दन के लिए और ये बहुत
आरामदायक होता है |
9. फर्स्ट ऐड
बॉक्स
फर्स्ट ऐड बॉक्स ,अग्निशमन
यंत्र ,पंचर रिपेयरिंग किट और अतिरिक्त स्टेपनी ये वो चीजें हैं जो बिना किसी
चेतावनी के किसी भी वक्त जरूरत पड़ती है |इसलिए पहले से इन चीजों जरूर रखें और अपने सफर को आरामदायक बनाएं |
10.
सीट कवर
कार के साथ आने वाली
सीट कवर को लंबे समय तक अच्छा बनाए रखने के लिए साफ सुथरा बनाए रखने के लिए सीट
कवर अतिरिक्त सीट कवर लगवा लेना चाहिए जिससे आपकी गाडी के ओरिजिनल सीट कवर ख़राब
नहीं होंगे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box