सरल जीवन बीमा पॉलिसी
इरड़ा (IRDA) के बयान
के मुताबिक बाजार मे कई तरह के उतपाद (product) होने से
कई ग्राहकों को सही प्रोडक्ट चुनने मे
कठिनाई होती है | इसलिए एक ऐसे प्रोडक्ट की जरूरत थी ,जो एक औसत ग्राहक की जरूरतों
को पूरा कर सके | इससे ग्राहक को चुनाव करने मे
आसानी होगी ,कंपनी और ग्राहकों के
बीच विश्वास बढ़ेगा ,मिस सेलिंग (selling) घटेगी और क्लैम सेटलमेंट के समय संभावित विवाद कम
होंगे|
कौन ले सकता है यह
पॉलिसी
कोई भी भारतीय नागरिक इस सरल
जीवन बीमा पॉलिसी को ले सकता है जिस की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष तक है वह इस
पॉलिसी को 5 वर्ष से 40 वर्ष तक के period
तक के लिए ले सकता है| और इसको वह 70 वर्ष तक के लिए भी
आगे भी बढ़ा सकते है|
सम एश्योर्ड कितना होगा?
सरल जीवन बीमा पॉलिसी में सम
एश्योर्ड 5 लाख से 25 लाख रुपये तक होगा| हालांकि रेगुलेटर ने बीमा कॉम्पनियों को इससे अधिक रकम की पॉलिसी देने की भी छूट दी है| लेकिन कंपनी इसके लिए पॉलिसी की शर्तों मे कोई बदालव नहीं कर सकेगी|
कितना होगा वेटिंग
पीरियड ?
इन्श्योरेन्स रेगुलेटर ने जो
शर्ते तय की है, उसके पॉलिसी का वेटिंग पीरियड 45 दिन का होगा वेटिंग पीरियड में
इंश्योरेंस करवाने वाले की मौत होने पर सिर्फ प्रीमियम की रकम वापस मिलेगी लेकिन अगर वेटिंग पीरियड में
मौत दुर्घटना से होती है तो पूरा सम एश्योर्ड मिलेगा वेटिंग पीरियड के बाद अगर
इंश्योरेंस करवाने वाले व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसे नॉमिनी को पूरा सम
एश्योर्ड यानी बीमे की रकम पूरी मिलेंगी
किस कंपनी से पॉलिसी लेना सही रहेगा
इंश्योरेंस कंपनी सरल जीवन
बीमा पॉलिसी की शर्तों एक समान होंगी इसलिए आपको यह देखने की जरूरत नहीं कि किस
कंपनी की पॉलिसी ज्यादा अच्छी है जिस कंपनी का प्रीमियम कम होगा उससे आप
इंश्योरेंस प्रीमियम कम होगा आप उससे ये पॉलिसी ले सकते अगर उस कंपनी का क्लेम
सेट्लमेंट रेश्यो अच्छा है तो यह और भी बेहतर होगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box