आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि, कैसे अपडेट किया जाता है
आप स्वयं ही आधार
कार्ड में कुछ अपडेट करना चाहते हैं तो इस स्मार्टफोन के जरिए आप अपने आधार कार्ड
में नाम जन्मतिथि पता आदि को घर बैठे ही मोबाइल की मदद से इसे बदल सकते हैं| और आप स्वयं ही उसको अपने
घर पर मामूली सी रकम देकर के ऑनलाइन रकम ऑनलाइन पेमेंट करके इस को बदल सकते हैं यह
बड़ा ही आसान है|
क्या-क्या अपडेट कर सकते
हैं
आप अपना नाम लिंग पर
का तिथि और भाषा को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं| इसके अलावा और कोई अन्य तरह का अपडेट आप
करना चाहते हैं जैसे अभिभावक या परिवार का नाम बदलना तो आपको आधार कार्ड सेंटर पर
ही जाना होगा अपडेट को सही तरीके से करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से
लिंक होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि अपडेट करते समय सत्यापन के लिए रजिस्टर्ड
मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है|
कैसे करें मोबाइल से अपडेट
- आधार कार्ड में नाम तिथि पता
आदि को अपडेट करना हो तो सबसे पहले आप आधार कार्ड की आधिकारिक साइट www.uidai.gov.in पर जाएं|
- होम पेज पर जाने के बाद
प्रोसीड टो अपडेट(proceed
to update) आधार पर क्लिक करें|
- फिर आधार नंबर और कैप्चा
भरें|
- अब आपको अपने रजिस्टर्ड
मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा|
- प्राप्त ओटीपी को मैसेज
बॉक्स में से देखकर निर्धारित जगह पर भरें|
- ओटीपी भरने के बाद उसे सबमिट
करने के बाद वह सक्सेसफुली अपडेट हो जाएगा|
- इसके बाद जो भी बदलाव किया
है वह आपको उस कार्ड पर प्रिंट होने के 7
से 8
दिन के
भीतर निर्धारित पते पर बदलाव के साथ भेज दिया
जाएगा|
आप भी कर सकते हैं ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक
आधार कार्ड सेवा केंद्र के द्वारा एक नई
सेवा लागू की गई है जिसमें आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से या अपने कंप्यूटर से ऑनलाइन
अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं| जिससे आपको कई घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा और ना ही लाइन में लगना
पड़ेगा |इस अपॉइंटमेंट को बुक करना बड़ा ही आसान है आप अपने हिसाब से इसमें
अपने समय के अनुसार खाली स्लॉट ले सकते |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box