10 वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी ड्राइवर बनने का सुनहरा मौका
भारतीय डाक विभाग ने इच्छुक
उम्मीदवारों के लिए स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड) ,जनरल सेंट्रल सर्विस ,ग्रेड सी ,नॉन गैजेटेड नॉन
मिनिस्टीरियल कंडीडेट के लिए भारतीय डाक विभाग ने इच्छुक उम्मीदवारों की लिए कुल 12
पदों के लिए आवेदन का नोटिफिकेशन जारी किया है| इसके तहत आप आवेदन कर सकते ज्यादा
जानकारी के लिए भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.inलॉग इन करके आवेदन
कर सकते हैं |
योग्यता
Ø आवेदन
करने वाले इच्छुक उम्मीदवार के पास दसवीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए |
Ø इसके
साथ उम्मीदवार के पास वैलिड ड्राइविंग
लाइसेंस हेवी और लाइट मोटर व्हीकल का लाइसेंस होना चाहिए |
Ø अनुभव के रूप में आवेदनकर्ता को हेवी और लाइट मोटर व्हीकल को चलाने का तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए |
डिजायरेबल क्वालिफिकेशन
यदि कोई आवेदनकर्ता के पास तीन वर्ष का अनुभव हो
होमगार्ड या सिविल वॉलेंटियर्स का |
क्या है सेलेक्शन का प्रोसेसेस
भारतीय डाक विभाग के द्वारा मांगे गए सारे
दस्तावेज जैसे दसवीं की मार्कशीट ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि दस्तावेज प्रस्तुत
करने के बाद उम्मीदवार उम्मीदवार को हेवी वीकल और लाइट मोटर व्हीकल को टेस्ट
ड्राइव के रूप में आप से चलवाया जा सकता
है और और वाहन संबंधित थोड़ी बहुत जानकारी पूछी जा सकती है |
कुल
पदों की संख्या |
12 |
सामान्य
|
05 |
ईडब्ल्यूएस |
01 |
एस
सी |
01 |
एस
टी |
01 |
ओबीसी
|
04 |
ईएसएम
|
01 |
कितनी मिलेंगे सैलरी
कार ड्राइवर को सैलरी के रूप में प्रति माह रुपये 19900/-(7 वाँ सीपीसी ,लेवल 2)
आयुसीमा
इच्छुक उम्मीदवार की आयु सीमा 17 से 27 वर्ष के बीच
होना चाहिए इस एसईओ की गणना 01.03.2021 की जाएगी और सरकार के द्वारा दी जाने वाली आयु
सम्बंधित छूट भी लागू हो गई |
नोट :-अधिक
जानकारी के लिए आप उस की आधिकारिक वेबसाइट लॉगिन करके देखें|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box