सरकारी नौकरी
भारतीय सेना में
विभिन्न पदों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया है इसमें आप भारतीय सेना में
जाने के इच्छुक हैं तो आप भारतीय सेना में जाने के लिए विभिन्न पदों में आवेदन कर
सकते हैं इन पदों की उम्मीदवार को निम्नलिखित शर्तों के आधार पर लिया जाएगा|
किन पदों के लिए आवेदन करें
भारतीय सेना ने सैनिक( जीडी )सैनिक ,टेक्निकल ,सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट सिपाही, क्लर्क ट्रेडमैन इत्यादि
पदों के लिए |
कब करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 जनवरी से 24 फरवरी के बीच ऑनलाइन
अप्लाई कर सकता है इस भर्ती रैली के लिए 12 से 24 मार्च तक के बीच नोटिफिकेशन जारी किए
जाएंगे
योग्यता
पद |
योग्यता |
सैनिक (जीडी) |
दसवीं पास 45% अंकों से पास |
सैनिक टेक्निकल |
12वीं पास विज्ञान
विषय से 50% अंकों से पास |
सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट |
12वीं पास विज्ञान विषय से 50% अंकों से पास |
सिपाही क्लर्क /स्टोर
कीपर |
12वीं पास इंग्लिश में किसी भी इस टीम के साथ 50% अंकों से पास |
ट्रेडमैन |
दसवीं पास |
ट्रेड्समैन |
आठवीं पास |
आयु सीमा
भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए इच्छुक आवेदन कर्ता भारतीय होना अत्यंत आवश्यक है और सेना में भर्ती होने के लिए इसआयु सीमा के बीच में होना अत्यंत आवश्यक है सैनिक भर्ती के लिए 17 1/2 साल से 21 साल और अन्य सभी पदों के लिए 17 1/2 साल से 23 साल के बीच की उम्र तय की गई है
|
सेना की खुली भर्ती उड़ीसा के पुरी, भद्रक, कटक, खुरदा ,बालासोर ,मयूरभंज जाजपुर ,जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा ,और नयागढ़ जिलों के कैंडिडेट भाग ले सकेंगे
कैसे मिलेगा एडमिट कार्ड
सेना की खुली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदन कर्ता से
ईमेल आईडी मांगी जाएगी और इस ईमेल आईडी
पर 15 दिन पहले एडमिट कार्ड भेज दिया जाएगा| आप अपनी ईमेल आईडी से इसे डाउनलोड किया जा सकता है और एडमिट कार्ड को
लाना आवश्यक होगा| जिन प्रतिभागियों के
पास एडमिट कार्ड नहीं होगा उन्हें खुली भर्ती में प्रवेश नहीं लिया जाएगा|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box