सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम  (Post office monthly scheme):- अगर आप अपना पैसा कहीं ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां आपको अच्छा रिटर्न मैंने और आपको मंथली इनकम होती रहे तो पोस्ट ऑफिस के  सेविंग स्कीम में निवेश कर सकते हैं|इसमें आपको 6.6 फ़ीसदी सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है|

स्कीम से जुड़ी खास बातें:

·      इस स्कीम के तहत अकाउंट को मिनिमम 1000 से खुलवा सकते हैं|

·      मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का है यानी आप 5 साल में ही पूरा पैसा निकाल सकते हैं या फिर 5 साल होने पर दोबारा से ऐसी स्कीम का लाभ ले सकते|

·      इस स्कीम की खास बात यह है कि अगर आपका अकाउंट सिंगल है तो 4.5 लाख रुपए तक अधिकतम जमा कर सकते हैं वहीं अगर आपका अकाउंट जॉइंट है तो इसमें 900000 जमा किए जा सकते हैं|

·      मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम के तहत 6.6 फ़ीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है सालाना मिलने वाले ब्याज को 12 महीने में बांट दिया जाता है |जो आपको हर महीने आपके खाते में जमा होता रहता है या आप इस पैसे को हर महीने निकाल भी सकते हैं|

·      कितना मिलेगा रिटर्न:- इस योजना के तहत अगर आप 4.5lakh का निवेश करते हैं तो आपको  6.6 सालाना ब्याज दर के हिसाब से सालाना 29700 सालाना यानी 2475 महीना ब्याज मिलेगा अगर आपस जॉइंट अकाउंट के तहत 900000 का निवेश करते हैं तो आपको 59400 सालाना यानी 4950 ब्याज मिलेगा|

·      कैसे खोलें खाता :-

·      इसके लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलना होगा |

·      इसके बाद पोस्ट ऑफिस से मंथली इनकम स्कीम के लिए एक फार्म भरना होगा|

·      फॉर्म के साथ अकाउंट खोलने के लिए रकम के लिए कैश या चेक जमा करें|

·      खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

·      अपने आईडी  की फोटो कॉपी और

·      उनके साथ रेजिडेंशियल प्रॊफ़ की फोटो इसके अलावा

·       दो पासपोर्ट साइज और

·       डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन










टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नहीं आएगी एसबीआइ डेबिट कार्ड से इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन में कोई परेशानी कर लो ये काम

         स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक सूचना जारी की है |जो उपभोक्ता इंटरनेशनल में अपने डेबिट कार्ड का उपयोग करना चाहते हैं या कर रहे हैं उनको एक सूचना जारी की गई है इस सूचना के तहत डेबिट कार्ड से   ट्रांजेक्शन में इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन करने पर दिक्कत हो रही है| उनके लिए सूचना जारी की गई है इस सूचना के तहत उपभोक्ता   को पैन नंबर को अपडेट कराना   होगा जिससे उपभोक्ताओं को डेबिट कार्ड से इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन में कोई परेशानी न हो इसे उपभोक्ता ऑनलाइन या ऑफलाइन भी अपडेट किया जा सकता है क्या होगी   फीस भारतीय स्टेट बैंक अपने उपभोक्ताओं से पैन कार्ड अपडेट करने के लिए कोई फीस नहीं लेता हैं इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेंगी               ऑफलाइन प्रोसेस खाताधारक अपने नजदीकी शाखा में जाकर पेन रजिस्टर करना चाहते हैं |तो उसके लिए ब्रांच में जा कर के आवेदन करना होगा यहाँ आपको एक प्रति पैन कार्ड की और अपना स्वयं का फोटो उस पर चिपका कर के आवेदन करना है| पैन कार्ड की प्रति को सत्याप...

पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक  में बिना परीक्षा के सिक्योरिटी मैनेजर पद के लिए सीधी भर्ती पंजाब नेशनल बैंक ने सिक्योरिटी मैनेजर के लिए 100 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है इच्छुक और योग कैंडिडेट 15 फरवरी तक ऑफलाइन तरीके से   आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती की ख़ास बात यह है कि इसमें उम्मीदवार को कोई भी लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी | इसमें उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा   योग्यता   पंजाब नेशनल बैंक ने सिक्योरिटी मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार की योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट होना चाहिए | आयुसीमा सिक्योरिटी मैनेजर के पद के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 21 वर्ष से 33 वर्ष के बीच की आयु तय हैं | चयन का तरीका उम्मीदवार का चयन सिक्योरिटी मैनेजर पद के लिए उसे उसके साक्षात्कार के आधार पर होगा | तथा उम्मीदवार के लेखन कौशल का आकलन करने के लिए साक्षात्कार के एक भाग के रूप में निबंध / पत्र प्रारूप परीक्षा आयोजित की जाएगी | केवल शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए ही बुलाया जाएगा आवेदन शुल्क इच्छुक उम्मी...

सरल जीवन बीमा टर्म इन्श्योरेन्स (saral jeevan term insurance policy)

सरल   जीवन बीमा पॉलिसी इरड़ा (IRDA) के बयान के मुताबिक बाजार मे   कई तरह के उतपाद ( product ) होने से कई ग्राहकों   को सही प्रोडक्ट चुनने मे कठिनाई होती है | इसलिए एक ऐसे प्रोडक्ट की जरूरत थी ,जो एक औसत ग्राहक की जरूरतों को पूरा कर सके | इससे ग्राहक को चुनाव करने मे   आसानी   होगी ,कंपनी और ग्राहकों के बीच विश्वास बढ़ेगा ,मिस सेलिंग ( selling ) घटेगी और क्लैम सेटलमेंट के समय संभावित विवाद कम होंगे| कौन ले सकता है यह पॉलिसी कोई भी भारतीय नागरिक इस सरल जीवन बीमा पॉलिसी को ले सकता है जिस की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष तक है वह इस पॉलिसी को 5 वर्ष से 40 वर्ष तक के period तक के लिए ले सकता है| और इसको वह 70 वर्ष तक के लिए भी आगे भी   बढ़ा सकते है| सम एश्योर्ड कितना होगा? सरल जीवन बीमा पॉलिसी में सम एश्योर्ड 5 लाख से 25 लाख रुपये तक होगा| हालांकि रेगुलेटर ने बीमा कॉम्पनियों   को इससे अधिक रकम की पॉलिसी   देने की भी छूट दी है| लेकिन   कंपनी इसके लिए पॉलिसी की शर्तों मे   कोई बदालव नहीं कर सकेगी| कितना होगा वेटिंग पीरियड ? इन्श्योरेन्स र...