पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम (Post office monthly scheme):- अगर आप अपना पैसा कहीं ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां आपको अच्छा
रिटर्न मैंने और आपको मंथली इनकम होती रहे तो पोस्ट ऑफिस के सेविंग स्कीम में निवेश कर सकते हैं|इसमें
आपको 6.6 फ़ीसदी सालाना ब्याज ऑफर किया जा
रहा है|
स्कीम से जुड़ी खास बातें:
·
इस स्कीम
के तहत अकाउंट को मिनिमम ₹1000 से खुलवा सकते हैं|
·
मेच्योरिटी
पीरियड 5 साल का है
यानी आप 5 साल में ही
पूरा पैसा निकाल सकते हैं या फिर 5 साल होने पर दोबारा से ऐसी स्कीम का लाभ ले सकते|
·
इस स्कीम
की खास बात यह है कि अगर आपका अकाउंट सिंगल है तो 4.5 लाख रुपए तक अधिकतम जमा कर सकते हैं वहीं अगर
आपका अकाउंट जॉइंट है तो इसमें ₹900000 जमा किए जा सकते हैं|
·
मंथली
इन्वेस्टमेंट स्कीम के तहत 6.6 फ़ीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है सालाना मिलने वाले ब्याज को 12 महीने में बांट दिया जाता है |जो आपको हर महीने आपके खाते में
जमा होता रहता है या आप इस पैसे को हर महीने निकाल भी सकते हैं|
·
कितना
मिलेगा रिटर्न:- इस योजना
के तहत अगर आप 4.5lakh का निवेश करते हैं तो आपको 6.6 सालाना ब्याज दर के हिसाब से सालाना ₹29700 सालाना यानी ₹2475 महीना
ब्याज मिलेगा अगर आपस जॉइंट अकाउंट के तहत ₹900000 का निवेश
करते हैं तो आपको ₹59400 सालाना यानी ₹4950 ब्याज
मिलेगा|
·
कैसे
खोलें खाता :-
·
इसके लिए
सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलना होगा |
·
इसके बाद
पोस्ट ऑफिस से मंथली इनकम स्कीम के लिए एक फार्म भरना होगा|
·
फॉर्म के
साथ अकाउंट खोलने के लिए रकम के लिए कैश या चेक जमा करें|
·
खाता
खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
·
अपने
आईडी की फोटो कॉपी और
·
उनके साथ
रेजिडेंशियल प्रॊफ़ की फोटो इसके अलावा
·
दो पासपोर्ट साइज और
·
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
Nice scheme for all Indian citizens
जवाब देंहटाएं