अपने पीएफ(PF) खाते की जानकारी व
बैलेंस कैसे
पीएफ खाते का बैलेंस खुद ही चेक करें अपने मोबाइल
पर और आप खुद ही स्वयं अपने मोबाइल से SMS करके आप खुद के द्वारा PF का बैलेंस (BALANCE)चेक कर सकते
इसमें कुछ तरीके के बारे में आपको बता रहा हूं इन तरीके का उपयोग
करके आप घर बैठे बड़े ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं | आप पीएफ के
बारे में जानकारी ले सकते हैं|
एस एम एस के जरिए पता करें
पीएफ बैलेंस मैसेज के जरिए पीएफ बैलेंस जानने के लिए आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से पीएफ बैलेंस जान सकते हैं इसके लिए मोबाइल नंबर मैसेज बॉक्स में जाकर के एक मैसेज टाइप करना होगा EPFOHO<SPACE> TYPE YOUR UAN <SPACE>ENG लिख के 7738299899 पर मैसेज करना होगा| यहां आई ENG का मतलब भाषा से मतलब ENG शॉर्ट फॉर्म इंग्लिश के लिए ,हिंदी के लिए HIN लिखें, पंजाबी के लिए PUN लिखें और कोई भाषा में अगर आप हिंदी इंग्लिश के अलावा और कोई भाषा में जानना चाहते हैं तो उस भाषा के पहले तीन अक्षर लिख कर के आप मैसेज कर सकते हैं|
मिस कॉल के जरिए भी आप चेक कर सकते हैं
सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर ईपीएफओ की साइट
पर जाकर के UAN द्वारा रजिस्टर करना होगा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड
होना बहुत जरूरी है आप अपने रजिस्टर मोबाइल से 011-22901406 पर मिस कॉल देने के बाद अपने रजिस्टर नंबर पर
ईपीएफ EPF का
मैसेज आएगा जिसमें आपको EPFबैलेंस
तब पता चलेगा मैसेज में PF नंबर, व्यक्ति का
नाम ,व्यक्ति
की जन्म तिथि ,और
ईपीएफ में बैलेंस के साथ आखिरी जमा राशि का विवरण भी बताया जाएगा|
उमंग एप से
भारत सरकार के द्वारा लॉन्च किया गया यह ऐप है
जिसका नाम उमंगAPP इस ऐप
के जरिए भी आप अपने पीएफ खाते के बैलेंस के बारे में जान सकते हैं आप अपना उमंग ऐप
खोलें और इस पर क्लिक करें आपको अन्य पेज पर एम्पलाई
सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services )पर जाकर क्लिक करना होगा |यहां पर व्यू
पासबुक (view passbook)पर
क्लिक करना होगा अपना UAN
नंबर
और पासवर्ड नंबर भरें ओटीपी (OTP)आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आ जाएगा इसके
बाद अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं |
ईपीएफओ साइट की
ईपीएफओ साइट की पर भी जा करके आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं इसमें आपको किसी भी ब्राउज़र पर जाकर के EPFO की वेबसाइट पर जाना होगा जिसमें आपको वेबसाइट पर www.epfindia.gov.in पर ई पासबुक पर क्लिक करना होगा|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box