अपने पीएफ (PF) खाते की जानकारी व बैलेंस कैसे पीएफ खाते का बैलेंस खुद ही चेक करें अपने मोबाइल पर और आप खुद ही स्वयं अपने मोबाइल से SMS करके आप खुद के द्वारा PF का बैलेंस (BALANCE) चेक कर सकते इसमें कुछ तरीके के बारे में आपको बता रहा हूं इन तरीके का उपयोग करके आप घर बैठे बड़े ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं | आप पीएफ के बारे में जानकारी ले सकते हैं | एस एम एस के जरिए पता करें पीएफ बैलेंस मैसेज के जरिए पीएफ बैलेंस जानने के लिए आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से पीएफ बैलेंस जान सकते हैं इसके लिए मोबाइल नंबर मैसेज बॉक्स में जाकर के एक मैसेज टाइप करना होगा EPFOHO<SPACE> TYPE YOUR UAN <SPACE>ENG लिख के 7738299899 पर मैसेज करना होगा | यहां आई ENG का मतलब भाषा से मतलब ENG शॉर्ट फॉर्म इंग्लिश के लिए , हिंदी के लिए HIN लिखें , पंजाबी के लिए PUN लिखें और कोई भाषा में अगर आप हिंदी इंग्लिश के अलावा और कोई भाषा में जानना चाहते हैं तो उस भाषा के पहले तीन अक्षर लिख कर के आप मैसेज कर सकते हैं | मिस कॉल के जरिए भी आप चेक कर सकते हैं सबसे पहले आपको अपना मोबाइल...
peopleutility give knowledge about scheme of scheme ,all type tricks and tip for gadget related like car ,mobile, all type of career update information