लैब टेक्नीशियन की भर्ती NHMMP के तहत लैब टेक्निशियन के 620 पदों के लिए मध्यप्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन ने 620 पदों के लिए योग उम्मीदवारों के लिए आवेदन मांगे हैं इस वैकेंसी के तहत आप लैब टेक्नीशियन के लिए आवेदन कर सकते योग्य और इच्छुक उम्मीदवार उसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.mp.samshrm.com पर करके इच्छुक होगी उम्मीदवार 25 जनवरी 2021 से पहले आवेदन कर सकता है आवेदन करने की अंतिम तारीख :- 25 जनवरी 2021 पद का नाम :- लैब टेक्निशियन योग्यता : लैब टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी , B.Sc (MLT), मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (डीएमएलटी) में डिप्लोमा होना चाहिए | उम्र सीमा आवेदक की उम्र की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी जिस आवेदक की उम्र उसकी जन्मतिथि से 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए नोट :- उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेब साइट www.mp.samshrm.com पर जाए
peopleutility give knowledge about scheme of scheme ,all type tricks and tip for gadget related like car ,mobile, all type of career update information