क्या आप अपना ईपीएफओ(EPFO) अकाउंट का केवाईसी (KYC)घर बैठे ही अपने मोबाइल
से करना चाहते हो
· मैं इसका प्रोसेस आपको बताना चाहता हूं
तो आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से बड़ी सरलता से कर सकते हैं और बड़े ही आसानी से कर सकते हैं|
केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज
अब
मैं आपको यह बता दूं कि ईपीएफओ (EPFO)यानी
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में केवाईसी
कराने के लिए एक कर्मचारी को किन-किन दस्तावेजों को केवाईसी के रूप में प्रस्तुत
करना होगा है
1.आधार कार्ड
2. अपनी सही जन्म तिथि जिसमें डॉक्यूमेंट
(Document)में लिखी हो 3.आपका मोबाइल नंबर
घर बैठे कर सकते हैं
केवाईसी अपडेट पीएफ खाता धारक ऑनलाइन है
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ में KYC (नो योर कस्टमर )अपडेट कर सकते हैं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने हाल ही में
सब्सक्राइबर को इसकी अनुमति दी है|
ईपीएफओ केवाईसी अपडेट कर सकते हैं इसके लिए आपको UAN जरूरत होती है|
इस प्रक्रिया के द्वारा आप कर सकते है
· सबसे पहले ईपीएफओ मेंबर पोर्टल www.epfindia.gov.in पर जाना होगा|
· यूजर नेम(user name) और पासवर्ड (password)के जरिए लॉगिन करें
· टॉप menu bar “manage”ऑप्शन पर जाएं
· यहां से केवाईसी option को सिलेक्ट करें
· एक नया पेज खुलेगा जिसमें विभिन्न
डॉक्युमेंट टाइप की लिस्ट मौजूद होगी |
· डॉक्यूमेंट नंबर डॉक्यूमेंट के अनुसार
नाम और अन्य डिटेल जैसे बैंक डिटेल्स के मामले में आईएफएससी (IFSC CODE)और पासपोर्ट में ड्राइविंग लाइसेंस के मामले
में expiry date
· अब से ऊपर क्लिक करें केवाईसी पेंडिंग
और अप्रूवल कॉलम में केवाईसी डॉक्यूमेंट का स्टेटस आपको दिखेगा नियोक्ता की ओर से
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद डिजिटली एप्रूव्ड केवाईसी स्टेटस नजर आएगा |
· आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMSप्राप्त होगा|
· केवाईसी अपडेट के फायदे
केवाईसी अपडेट है तो पैसे ट्रांसफर या
निकासी दिक्कत नहीं होगी केवाईसी अपडेट ना होने की स्थिति में क्लेम रिक्वेस्ट हो
जाएंगे|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box