सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या आप अपना ईपीएफओ(EPFO) अकाउंट का केवाईसी (KYC)घर बैठे ही अपने मोबाइल से करना चाहते हो

·      मैं इसका प्रोसेस आपको बताना चाहता हूं तो आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से बड़ी सरलता से कर सकते हैं और बड़े ही आसानी से कर सकते हैं|

केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज

अब मैं आपको यह बता दूं कि ईपीएफओ (EPFO)यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में केवाईसी कराने के लिए एक कर्मचारी को किन-किन दस्तावेजों को केवाईसी के रूप में प्रस्तुत करना होगा है

1.आधार कार्ड

2. अपनी सही जन्म तिथि जिसमें डॉक्यूमेंट (Document)में लिखी हो 3.आपका मोबाइल नंबर

घर बैठे कर सकते हैं

 केवाईसी अपडेट पीएफ खाता धारक ऑनलाइन है कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ में KYC (नो योर कस्टमर )अपडेट कर सकते हैं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने हाल ही में सब्सक्राइबर को इसकी अनुमति दी है| ईपीएफओ केवाईसी अपडेट कर सकते हैं इसके लिए आपको UAN जरूरत होती है|

इस प्रक्रिया के द्वारा आप कर सकते है

·      सबसे पहले ईपीएफओ मेंबर पोर्टल www.epfindia.gov.in पर जाना होगा|

·      यूजर नेम(user name) और पासवर्ड (password)के जरिए लॉगिन करें

·      टॉप menu bar “manage”ऑप्शन पर जाएं

·      यहां से केवाईसी option को सिलेक्ट करें

·      एक नया पेज खुलेगा जिसमें विभिन्न डॉक्युमेंट टाइप की लिस्ट मौजूद होगी |

·      डॉक्यूमेंट नंबर डॉक्यूमेंट के अनुसार नाम और अन्य डिटेल जैसे बैंक डिटेल्स के मामले में आईएफएससी (IFSC CODE)और पासपोर्ट में ड्राइविंग लाइसेंस के मामले में expiry date

·      अब से ऊपर क्लिक करें केवाईसी पेंडिंग और अप्रूवल कॉलम में केवाईसी डॉक्यूमेंट का स्टेटस आपको दिखेगा नियोक्ता की ओर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद डिजिटली एप्रूव्ड केवाईसी स्टेटस नजर आएगा |

·      आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMSप्राप्त होगा|

·      केवाईसी अपडेट के फायदे

                                      केवाईसी अपडेट है तो पैसे ट्रांसफर या निकासी दिक्कत नहीं होगी केवाईसी अपडेट ना होने की स्थिति में क्लेम रिक्वेस्ट हो जाएंगे|

 

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नहीं आएगी एसबीआइ डेबिट कार्ड से इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन में कोई परेशानी कर लो ये काम

         स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक सूचना जारी की है |जो उपभोक्ता इंटरनेशनल में अपने डेबिट कार्ड का उपयोग करना चाहते हैं या कर रहे हैं उनको एक सूचना जारी की गई है इस सूचना के तहत डेबिट कार्ड से   ट्रांजेक्शन में इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन करने पर दिक्कत हो रही है| उनके लिए सूचना जारी की गई है इस सूचना के तहत उपभोक्ता   को पैन नंबर को अपडेट कराना   होगा जिससे उपभोक्ताओं को डेबिट कार्ड से इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन में कोई परेशानी न हो इसे उपभोक्ता ऑनलाइन या ऑफलाइन भी अपडेट किया जा सकता है क्या होगी   फीस भारतीय स्टेट बैंक अपने उपभोक्ताओं से पैन कार्ड अपडेट करने के लिए कोई फीस नहीं लेता हैं इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेंगी               ऑफलाइन प्रोसेस खाताधारक अपने नजदीकी शाखा में जाकर पेन रजिस्टर करना चाहते हैं |तो उसके लिए ब्रांच में जा कर के आवेदन करना होगा यहाँ आपको एक प्रति पैन कार्ड की और अपना स्वयं का फोटो उस पर चिपका कर के आवेदन करना है| पैन कार्ड की प्रति को सत्याप...

पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक  में बिना परीक्षा के सिक्योरिटी मैनेजर पद के लिए सीधी भर्ती पंजाब नेशनल बैंक ने सिक्योरिटी मैनेजर के लिए 100 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है इच्छुक और योग कैंडिडेट 15 फरवरी तक ऑफलाइन तरीके से   आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती की ख़ास बात यह है कि इसमें उम्मीदवार को कोई भी लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी | इसमें उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा   योग्यता   पंजाब नेशनल बैंक ने सिक्योरिटी मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार की योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट होना चाहिए | आयुसीमा सिक्योरिटी मैनेजर के पद के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 21 वर्ष से 33 वर्ष के बीच की आयु तय हैं | चयन का तरीका उम्मीदवार का चयन सिक्योरिटी मैनेजर पद के लिए उसे उसके साक्षात्कार के आधार पर होगा | तथा उम्मीदवार के लेखन कौशल का आकलन करने के लिए साक्षात्कार के एक भाग के रूप में निबंध / पत्र प्रारूप परीक्षा आयोजित की जाएगी | केवल शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए ही बुलाया जाएगा आवेदन शुल्क इच्छुक उम्मी...

सरल जीवन बीमा टर्म इन्श्योरेन्स (saral jeevan term insurance policy)

सरल   जीवन बीमा पॉलिसी इरड़ा (IRDA) के बयान के मुताबिक बाजार मे   कई तरह के उतपाद ( product ) होने से कई ग्राहकों   को सही प्रोडक्ट चुनने मे कठिनाई होती है | इसलिए एक ऐसे प्रोडक्ट की जरूरत थी ,जो एक औसत ग्राहक की जरूरतों को पूरा कर सके | इससे ग्राहक को चुनाव करने मे   आसानी   होगी ,कंपनी और ग्राहकों के बीच विश्वास बढ़ेगा ,मिस सेलिंग ( selling ) घटेगी और क्लैम सेटलमेंट के समय संभावित विवाद कम होंगे| कौन ले सकता है यह पॉलिसी कोई भी भारतीय नागरिक इस सरल जीवन बीमा पॉलिसी को ले सकता है जिस की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष तक है वह इस पॉलिसी को 5 वर्ष से 40 वर्ष तक के period तक के लिए ले सकता है| और इसको वह 70 वर्ष तक के लिए भी आगे भी   बढ़ा सकते है| सम एश्योर्ड कितना होगा? सरल जीवन बीमा पॉलिसी में सम एश्योर्ड 5 लाख से 25 लाख रुपये तक होगा| हालांकि रेगुलेटर ने बीमा कॉम्पनियों   को इससे अधिक रकम की पॉलिसी   देने की भी छूट दी है| लेकिन   कंपनी इसके लिए पॉलिसी की शर्तों मे   कोई बदालव नहीं कर सकेगी| कितना होगा वेटिंग पीरियड ? इन्श्योरेन्स र...