सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

भारतीय डाक विभाग

  10 वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी ड्राइवर बनने का सुनहरा मौका  भारतीय डाक विभाग ने इच्छुक उम्मीदवारों के लिए स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड)   ,जनरल सेंट्रल सर्विस ,ग्रेड सी ,नॉन गैजेटेड नॉन मिनिस्टीरियल कंडीडेट के लिए भारतीय डाक विभाग ने इच्छुक उम्मीदवारों की लिए कुल 12 पदों के लिए आवेदन का नोटिफिकेशन जारी किया है| इसके तहत आप आवेदन कर सकते ज्यादा जानकारी के लिए भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं | योग्यता Ø आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार के पास दसवीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए | Ø इसके साथ उम्मीदवार के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस हेवी और लाइट मोटर व्हीकल का लाइसेंस होना चाहिए | Ø आवेदनकर्ता को मोटर मेकेनिक का थोड़ा बहुत ज्ञान होना चाहिए | Ø अनुभव के रूप में आवेदनकर्ता को हेवी और लाइट मोटर व्हीकल को चलाने का तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए |    डिजायरेबल क्वालिफिकेशन यदि कोई आवेदनकर्ता के पास तीन वर्ष का अनुभव हो होमगार्ड या   सिविल वॉलेंटियर्स का | क्या है सेलेक्शन का प्रोसेसेस भारत...

नहीं आएगी एसबीआइ डेबिट कार्ड से इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन में कोई परेशानी कर लो ये काम

         स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक सूचना जारी की है |जो उपभोक्ता इंटरनेशनल में अपने डेबिट कार्ड का उपयोग करना चाहते हैं या कर रहे हैं उनको एक सूचना जारी की गई है इस सूचना के तहत डेबिट कार्ड से   ट्रांजेक्शन में इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन करने पर दिक्कत हो रही है| उनके लिए सूचना जारी की गई है इस सूचना के तहत उपभोक्ता   को पैन नंबर को अपडेट कराना   होगा जिससे उपभोक्ताओं को डेबिट कार्ड से इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन में कोई परेशानी न हो इसे उपभोक्ता ऑनलाइन या ऑफलाइन भी अपडेट किया जा सकता है क्या होगी   फीस भारतीय स्टेट बैंक अपने उपभोक्ताओं से पैन कार्ड अपडेट करने के लिए कोई फीस नहीं लेता हैं इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेंगी               ऑफलाइन प्रोसेस खाताधारक अपने नजदीकी शाखा में जाकर पेन रजिस्टर करना चाहते हैं |तो उसके लिए ब्रांच में जा कर के आवेदन करना होगा यहाँ आपको एक प्रति पैन कार्ड की और अपना स्वयं का फोटो उस पर चिपका कर के आवेदन करना है| पैन कार्ड की प्रति को सत्याप...

लैब टेक्नीशियन की भर्ती NHMMP के तहत

    लैब टेक्नीशियन की भर्ती NHMMP के तहत लैब टेक्निशियन के 620 पदों के लिए मध्यप्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन ने 620 पदों के लिए योग उम्मीदवारों के लिए आवेदन मांगे हैं इस वैकेंसी के तहत आप लैब टेक्नीशियन के लिए आवेदन कर सकते योग्य और इच्छुक उम्मीदवार उसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.mp.samshrm.com पर करके इच्छुक होगी उम्मीदवार 25 जनवरी 2021   से पहले आवेदन कर सकता है आवेदन करने की अंतिम तारीख :- 25 जनवरी 2021 पद का नाम :- लैब टेक्निशियन योग्यता : लैब टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी , B.Sc (MLT), मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (डीएमएलटी) में डिप्लोमा होना चाहिए | उम्र सीमा आवेदक की उम्र की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी   जिस आवेदक की उम्र उसकी जन्मतिथि से 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए नोट :- उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेब साइट www.mp.samshrm.com पर जाए

करना चाहते हो डीआरडीओ में अपरेंटिस 29 जनवरी से पहले आवेदन

  डीआरडीओ ने ग्रैजुएट अप्रेंटशिप , डिप्लोमा अपरेंटिस , आईटीआई   अप्रेंटशिप के लिए आवेदन मांगे हैं डीआरडीओ ने इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 29 जनवरी से पहले ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं जो उम्मीदवार डीआरडीओ मैं अप्रेंटिस करना चाहते हो 29 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इस भर्ती अभियान के लिए कुल 150   उम्मीदवारों   को अप्रेंटिसशिप में रखा जाएगा   ऑनलाइन आवेदन ऑनलाइन आवेदन इसकी होम साइट ऑफिसियल वेबसाइट www.rac.gov.in पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं | ITI अपरेंटिस इलेक्ट्रीशियन 4   फिटर 8 मशीनिस्ट 5 टर्नर 5 सीट मेटल वर्कर 2 कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्राम सहायक 12 स्वास्थ्य सुरक्षा सहायक 2 वेल्डर 2 योग्यता :-आईटीआई अप्रेंटिस के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित ट्रेड से आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए नोट;-   अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर देख कर आवेदन करें | डिप्लोमा अप...

JEE MAIN (जेईई मेन) आवेदकों के लिए खुशखबरी

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग परीक्षा जेईई मेन 2021 की परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिफिकेशन जारी कर दियाहै | यह तारीख अब स्टूडेंट्स के लिए 23 जनवरी अंतिम तारीख आवेदन करने की होगी| इसके अलावा नेशनल   टेस्टिंग एजेंसी ( NTA )ने यह भी बताया है की ऑनलाइन फार्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो ओपन करने की तारीख भी बढ़ा दी गई है | महत्वपूर्ण तारीखें आवेदन करने की तारीख :-16.12.2021 से 23.01.2021 तक ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि :- 24.01.2021(11.50 pm ) सुधार करवाने की तिथि:- 27.01.2021 से 30.01.2021 तक ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि:-फरवरी महीने का दूसरा सप्ताह   नोट :-अधिक जानकारी के लिए आप जेईई मेंस की आधिकारिक साइट पर ही देखकर आवेदन करें | आप खुद भी कर सकते हैं आवेदन Ø सबसे पहले आप ऑफिसियल वेबसाइट www.jeemain.nta.nic.in   पर   जाए | Ø होम पेज पर उपलब्ध एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें Ø अब न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पर क्लिक करें Ø इसमें मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराएं